Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शर्मनाक : चलती बस में लाइट बंद करवाकर शिक्षिका से छेड़खानी, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शर्मनाक : चलती बस में लाइट बंद करवाकर शिक्षिका से छेड़खानी, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। रोडवेज की चलती बस में शिक्षिका के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। शिक्षिका की तहरीर के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की कि वह सहारनपुर जिले के एक स्कूल में पढ़ाती है। 21 जून की सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए पति के साथ देहरादून आईएसबीटी पहुंची। स्कूल जाने के बाद जब पीड़िता दोपहर के बाद घर आने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सवार हो गई और कंडक्टर ने उन्हें अपनी बगल वाली सीट पर बैठा दिया। इसी दौरान पीड़िता के पास बैठे एक व्यक्ति ने 3 सवारियों के लिए कंडक्टर को 500 रुपए दिए और इसके बाद कंडक्टर उठ गया और पीड़िता के अलावा दो अन्य लोग बैठ गए। इस दौरान एक व्यक्ति उनकी पीछे वाली सीट पर बैठा था।

वहीं शिक्षिका का आरोप है कि इसी दौरान पास बैठे एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर स्प्रे डाला। जिससे वह बेहोशी हो गई और केवल आवाज सुन पा रही थीं। देहरादून से पहले डाट काली मंदिर के पास टनल आने पर उनमें से एक व्यक्ति ने कंडक्टर से बस की लाइट बंद करने को कहा। शिक्षिका का आरोप है कि अंधेरा होने पर एक व्यक्ति ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी।

शिक्षिका के विरोध करने पर उसने उनका हाथ पकड़ लिया। शिक्षिका ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से अज्ञात लोग उनका पीछा भी कर रहे थे। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply