Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : मोदी 29 को करेंगे 8 एसटीएफ का लोकार्पण
फ़ाइल फोटो

उत्तराखंड : मोदी 29 को करेंगे 8 एसटीएफ का लोकार्पण

देहरादून। आज शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 सितम्बर को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राज्य में तैयार किये गये 08 सीवरेज शोधन संयत्र (एसटीपी) का लोकार्पण करेंगे। हरिद्वार में 04, ऋषिकेश में 02 एवं मुनिकीरेती तथा बदरीनाथ में एक-एक एसटीपी का लोकार्पण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में बने ये सभी अत्याधुनिक तकनीक से बने हैं। इनमें सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल कम्पोस्ट के रूप में किया जायेगा। जगजीतपुर में बने एसटीपी में जिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, उसकी तारीफ स्वीडन के राजा कार्ल 16वें गुस्ताफ ने भी अपने उत्तराखंड भ्रमण के दौरान की थी।
मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा, उनमें जगजीतपुर, हरिद्वार में 230.32 करोड़ रुपये से बने 68 एमएलडी एवं 19.64 करोड़ रुपये के 27 एमएलडी एसटीपी, सराय हरिद्वार में 12.99 करोड़ के 18 एमएलडी एसटीपी, मुनिकीरेती टिहरी में 39.32 करोड़ रुपये से बने 05 एमएलडी के एसटीपी, चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में 41.12 करोड़ से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी, लक्कड़घाट ऋषिकेश में 158 करोड़ रुपये से बने 26 एमएलडी एसटीपी एवं बदरीनाथ में 18.23 करोड़ रुपये से बने एक एमएलडी का एसटीपी शामिल हैं।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply