Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, एक किशोर संरक्षण में…

उत्तराखंड: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, एक किशोर संरक्षण में…

पिथौरागढ़। पुलिस ने बेरीनाग क्षेत्र में एक नाबालिग का शारीरिक शोषण करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य किशोर को संरक्षण में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के रेखा यादव ने बताया कि बीते दिन थाना बेरीनाग अंतर्गत एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी भतीजी का किसी व्यक्ति ने शारीरिक शोषण किया है, जिस कारण वह गर्भवती हो गयी है। तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाया गया तो अल्ट्रासाउंड में गर्भवती होना पाया गया।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: जीजा ने साले की पत्नी से की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई, विवेचना के दौरान मामले में तीन नाम प्रकाश में आए, जिसमें एक नाबालिग है। पुलिस टीम द्वारा बेरीनाग निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …