Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / हटके ख़बर / उत्तराखंड : दून में बरसे बदरा, आज इन दो जिलों में होगी भारी बारिश!

उत्तराखंड : दून में बरसे बदरा, आज इन दो जिलों में होगी भारी बारिश!

देहरादून। मौसम विज्ञानियों ने देहरादून और नैनीताल जिलों में अगले चौबीस घंटे के भीतर तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में भारी संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे बाद देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई। चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारु है। नैनीताल की ठंडी सड़क के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है।


मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और तेज बौछारों के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। दून में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन के साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।

uttarakhand rain alert

About admin

Check Also

सामंथा और चैतन्य ने की अलग होने की घोषणा: तलाक

स्टार जोड़ी और इंटरनेट पसंदीदा सामंथा रुथ प्रभु अक्किनेनी और तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे …

Leave a Reply