Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हाईकोर्ट के आदेश के बाद PCCF पद पर चार्ज लेने पहुंचे भरतरी, शासन से नहीं मिला कोई आदेश

हाईकोर्ट के आदेश के बाद PCCF पद पर चार्ज लेने पहुंचे भरतरी, शासन से नहीं मिला कोई आदेश

देहरादून। उत्तराखंड वन महकमे के मुखिया के तौर पर राजीव भरतरी को अब तक चार्ज नहीं मिल पाया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने सरकार को मंगलवार सुबह 10 बजे तक राजीव भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक का पदभार सौंपने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सरकार की उलझन बढ़ गई है। खास बात यह है कि राजीव भरतरी वन मुख्यालय में पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक शासन की तरफ से उसको लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है। उत्तराखंड सरकार को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए राजीव भरतरी को मंगलवार सुबह 10 बजे चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए थे।

बता दे कि राजीव भरतरी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के कटान की जांच कर रहे थे। 25 नवंबर 2021 को उनका तबादला प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के पद से जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कर दिया गया था। वहीं, विनोद सिंघल को नए पीसीसीएफ के तौर पर नियुक्त किया गया था। जिस पर उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) का दरवाजा खटखटाया था और तबादले को चुनौती दी थी। कैट ने इस मामले में राजीव के हक के फैसला सुनाया, साथ ही राज्य सरकार को उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के आदेश के बावजूद भी भरतरी को बहाल नहीं किया गया। अब जब हाईकोर्ट ने भरतरी को हॉफ की कुर्सी सौंपे जाने के स्पष्ट आदेश दे दिए हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार इस मामले में अपना रूप स्पष्ट करते हुए कोई आदेश जारी करेगी।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply