Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को फिर लगा जोर का झटका, अब इन दो नेताओं ने दिया इस्तीफा

चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को फिर लगा जोर का झटका, अब इन दो नेताओं ने दिया इस्तीफा

ऊधम सिंह नगर। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मतदान को अब कुछ ही दिन का समय शेष है। उससे पहले रुदपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक सुरेश गंगवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है। पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के उनके क्षेत्र में रोड शो करने के बावजूद उनको ना सूचना दी गई और ना ही बुलाया गया। प्रत्याशी के नामांकन में भी उनको नहीं बुलाया गया।

गंगवार परिवार का चार बार से जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रेनू और सुरेश गंगवार भाजपा से कांग्रेस में आए थे। सुरेश गंगवार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा भेज दिया गया है। दोनों का इस्तीफा देना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply