Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पूर्व मध्यमा में पौड़ी के अनुराग और उत्तरमध्यमा में नैनीताल के हर्षित जोशी ने बाजी मारी

पूर्व मध्यमा में पौड़ी के अनुराग और उत्तरमध्यमा में नैनीताल के हर्षित जोशी ने बाजी मारी

  • उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम जारी

पौड़ी। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज सोमवार को जारी हो गया है। पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) में पौड़ी के छात्र अनुराग बडोला ने टॉप किया है। उत्तरमध्यमा (इंटर) में नैनीताल के हर्षित जोशी ने पहले स्थान पर जगह बनाई है। हाई स्कूल में जनपद पौड़ी से टॉप 10 में चार और इंटर में पांच छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है।
गौरतलब है कि इस बार पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) में 957 में से 850 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें से 837 पास हुए। दसवीं का रिजल्ट कुल 98.47 फीसद रहा। साल 2019 की अपेक्षा इस साल रिजल्ट में 1.51 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। 
वहीं, उत्तरमध्यमा (इंटर) में 827 में से 754 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 732 पास हुए। 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 97.08 फीसद रहा। साल 2019 की अपेक्षा इस साल रिजल्ट में 2.91 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

ये है टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल)
1. अनुराग बडोला पुत्र बालकृष्ण बडोला, अंक-445/प्रतिशत- 89.00
– ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यूं पौड़ी गढ़वाल
2. दामोदर जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी, अंक-429/ प्रतिशत-85.80
– श्री भारती संस्कृत विद्यालय कनखल, हरिद्वार 
3. मयंक मलासी पुत्र प्रदीप मलासी, अंक-426 प्रतिशत- 85.20
– ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यूं पौड़ी
उत्तरमध्यमा (इंटर)
1. हर्षित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी अंक-465, श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल 
2. अमन सेमवाल पुत्र चण्डी प्रसाद सेमवाल, चमोली ,  प्रतिशत-93.00
– श्री बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ
3. आदित्य टोडरिया पुत्र कन्हैयालाल टोडरिया, अंक- 427 प्रतिशत-85.40
– ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यूँ पौड़ी।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply