Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट बने सूचना आयुक्त

वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट बने सूचना आयुक्त

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। प्रभारी सचिव एसएन पांडे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास शामिल हैं। गौरतलब है कि योगेश भट्ट उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए आदर्श पत्रकारिता के कई आयाम स्थापित किये हैं। इससे पहले वह दैनिक जागरण में ब्यूरो में रहे और उनकी कई खबरों के कारण सरकारों को यू टर्न लेना पड़ा। बाद में वह जनवाणी उत्तराखंड के रेजिडेंट संपादक रहे और कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक खबरें लिखीं जो चर्चाओं में रहीं। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने योगेश भट्ट के राज्य सूचना आयुक्त बनने पर हर्ष जताया है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply