Monday , May 6 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / पिल्ले के चक्कर में दून की महिला से ठगे थे 66 लाख, अब एसटीएफ ने दबोचा

पिल्ले के चक्कर में दून की महिला से ठगे थे 66 लाख, अब एसटीएफ ने दबोचा

  • कुत्ते का पिल्ला बेचने के नाम पर दून की महिला से ठगे थे 66 लाख से अधिक रूपये
  • एसटीएफ ने 13 लाख किए एकाउंट में फ्रीज

देहरादून। दून की महिला को कुत्ते के पिल्ले को बेचने के नाम 66 लाख रुपये की ठंगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग आखिरकार एसटीएफ ने बंगलुरू से पकड़ लिया है। उसके पास 12 से अधिक मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स, लैपटॉप, एटीएम कार्ड्स और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने 13 लाख रुपये भी एकाउंट में फ्रीज कर दिए हैं। सेंट्रल अफ्रीका का अंतराष्ट्रीय साइबर ठग रिपब्लिक ऑफ कैमरून निवासी डिंग बोबगा क्लोवेस उर्फ बॉबी इब्राहिम बंगलुरू में बैठकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मोथरोवाला में रहने वाली एक महिला ने बताया था कि बीती 22 जून को उनकी बेटी का जन्मदिन था। इसके जरिये उनकी फोन पर एक शख्स से बात हुई। उसने गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के कुत्ते के बच्चे की कीमत 15 हजार रुपये बताई। उसकी आनलाइन डिलीवरी करने के लिए उसने पांच हजार रुपये एडवांस मांगे और बाकी के 10 हजार रुपये डिलीवरी के बाद देने को कहा। इस पर महिला ने उसके बताए बैंक खाते में पांच हजार रुपये आनलाइन भेज दिए। इसके बाद व्यक्ति ने दोबारा फोन कर कुत्ते के बच्चे को क्वारंटाइन रखने और लाइसेंस के नाम पर महिला से एक लाख रुपये अपने खाते में मंगा लिए। 26 जून को उसने फिर फोन किया और कुत्ते के बच्चे को भेजने के लिए शिपिंग चार्ज के रूप में एक लाख रुपये मांगे। यह रकम उसने बाद में वापस लौटाने की बात कही। इसके बाद उसने सुरक्षा शुल्क, शिपिंग टैक्स समेत अन्य मदों में खर्च का झांसा देकर दो जुलाई तक महिला से 66 लाख 39 हजार 600 रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। इसके बाद भी वह रुपये मांग रहा था, लेकिन ठगी का एहसास होने पर महिला ने साइबर थाने में शिकायत कर दी।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply