उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 32 लोग मिले संक्रमित, एक मरीज की मौत
team HNI
July 17, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हेल्थ
138 Views
देहरादून। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और एक मरीज की मौत हुई है। कुल मिलाकर 66 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। इस वक्त प्रदेश में 656 एक्टिव केस बचे हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा से 01, चमोली से 01, देहरादून से 05, हरिद्वार से 05, नैनीताल से 08, पौड़ी गढ़वाल से 01, पिथौरागढ़ से 05, रुद्रप्रयाग से 01, टिहरी गढ़वाल से 01, उधम सिंह नगर से 02 और उत्तरकाशी से 02 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। जबकि बागेश्वर और चंपावत से एक भी केस सामने नहीं आया है।
#uttarakhand #covid #coronavirus 2021-07-17