Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के इन पर्यटक स्थलों पर आज से सैर-सपाटा कर सकेंगे सैलानी

उत्तराखंड के इन पर्यटक स्थलों पर आज से सैर-सपाटा कर सकेंगे सैलानी

  • कार्बेट पार्क के बाद दून, नैनीताल और ऋषिकेश के पर्यटक स्थल भी खोले

देहरादून। मंगलवार को कार्बेट नेशलन पार्क खोलने के बाद आज बुधवार को ऋषिकेश स्थित महर्षि महेश योगी की भावातीन चैरासी कुटिया, देहरादून, मसूरी और नैनीताल के पर्यटक स्थल भी सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। अब र्यटक चैरासी कुटिया का दीदार कर सकेंगे। नैनीताल के चिड़ियाघर, नारायण नगर स्थित हिमालयन बॉटनिकल गार्डन और सड़ियाताल स्थित वुडलैंड वाटरफॉल बुधवार से खोल दिए गए हैं। यह जानकारी वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने दी। बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते चिड़ियाघर, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन व वुडलैंड वाटरफॉल में सैलानियों की आवाजाही बंद कर दी थी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद सैलानियों को सैर-सपाटा के लिए धीरे-धीरे पर्यटक स्थल खोले जा रहे हैं। दून चिड़ियाघर आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इस बाबत मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक व दून चिड़ियाघर निदेशक ने आदेश भी जारी किए हैं। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने सभी राष्ट्रीय पार्कों, वन्यजीव विहारों, चिड़ियाघरों और टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। गौहरी रेंज अधिकारी ने बताया कि चैरासी कुटिया में पर्यटक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही प्रवेश करेंगे। जिसमें भारतीयों का प्रवेश शुल्क 150 रुपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 75 रुपये, छात्रों के लिए 40 से 75 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये शुल्क रखा गया है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply