Tuesday , May 21 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी: डीएम ने लालटेन से परखी विकास की लौ

पौड़ी: डीएम ने लालटेन से परखी विकास की लौ

  • कल्जीखाल ब्लॉक के असगढ़ गांव का रात को किया भ्रमण
  • काम में लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों को लताड़ा
  • डेढ़ घंटे तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, निदान का दिया आश्वासन
  • जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए गदगद

पौड़ी। सरकारी अधिकारी अगर कुर्सी पर बैठे-बैठे कलम चलाने का मोह न छोड़ें तो धरातल पर विकास का दीया चमचमा सकता है। बशर्ते, वह अपने आपको रौबदाव वाले अधिकारी की छवि से उबर कर जन सेवक की भूमिका अपनाएं। लेकिन, इसे इतर पौड़ी गढ़वाल के डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे रात के अंधेरे में लालटेन के सहारे गांव पहुंच अलग मिसाल कायम की है। जोगदंडे ने लाइट नहीं होने पर कल्जीखाल ब्लॉक के असगढ़ गांव का रात को ही भ्रमण किया। वहां विकास कार्यों का जायजा लिया। डीएम को अपने बीच पाकर गांव वाले भी गदगद हो गए। डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। इन दिनों कल्जीखाल ब्लॉक में मलेथा, बूंगा और असगढ़ गांव में जल जीवन मिशन के तहत काम चल रहा है। डीएम जोगदंडे जायजा लेने के लिए गांव आए। करीब डेढ़ घंटे तक ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने गांव की समस्याएं बताईं, जिस पर डीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय और रास्तों का जायजा लिया। अधिकारियों की लापरवाही मिलने पर जमकर फटकार लगाई।

About team HNI

Check Also

चारधाम यात्रा मोर्चे पर मुखिया, सुधरे हालात

बीते रोज हरियाणा में चुनावी दौरे को छोड़ सीधे देहरादून स्थित सचिवालय में की उच्च …

Leave a Reply