Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कोतवाल समेत 28 दरोगाओं का ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

उत्तराखंड पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कोतवाल समेत 28 दरोगाओं का ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले किए हैं। एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर समेत 28 दरोगा का तबादला किया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। एसएसपी ने कहा कि कई थाना, चौकियों में पुलिस की कमी को देखते हुए बदलाव किया गया है।

देखें सूची…

  1. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक– प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली।
  2. निरीक्षक हेम चंद्र पंत– प्रभारी साईबर सैल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल।
  3. उ०नि० मनोज सिंह नयाल– व०उ०नि० द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी ।
  4. उ०नि० प्रेम राम विश्वकर्मा– व०उ०नि० थाना भवाली से व०उ०नि० द्वितीय थाना रामनगर।
  5. उ०नि० अनिल कुमार– प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव।
  6. उ०नि० गौरव जोशी– प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी।
  7. उ०नि० शंकर नयाल– थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दुचौड़।
  8. उ०नि०जगदीप सिंह नेगी– पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टी०पी०नगर।
  9. उ०नि० भूपेंद्र सिंह मेहता– प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल।
  10. उ०नि० विजय कुमार– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मंगोली ।
  11. उ०नि० मौ० आसिफ खान– थाना भवाली से व०उ०नि० थाना भवाली ।
  12. उ०नि० रमेश चंद्र पंत– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा।
  13. उ०नि० सुशील चंद्र जोशी– पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा ।
  14. उ०नि० वीरेंद्र चंद– थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आर0टी0ओ0।
  15. उ०नि० अविनाश मौर्य– प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली।
  16. उ०नि० श्याम सिंह बोरा– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट ।
  17. उ०नि० सादिक हुसैन– थाना भवाली से थाना रामनगर ।
  18. उ०नि० कृपाल सिंह– प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर ।
  19. उ०नि० देवेंद्र राणा– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान ।
  20. उ०नि० नीरज चौहान– थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा।
  21. उ०नि० जगवीर सिंह– पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा।
  22. उ०नि० बलवीर सिंह राणा– प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी हाइकोर्ट ।
  23. म0उ०नि0 रेनू सिंह– पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी ।
  24. म0 उ०नि० बबीता– पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल।
  25. म0 उ०नि० सिमरन– थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी।
  26. म0 उ०नि० निधि शर्मा– थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी।
  27. अ0उ०नि० विजय सिंह राणा– पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया।
  28. अ0उ०नि० कुआशा शर्मा– पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …