Saturday , July 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : इन जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड : इन जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड। मॉनसून ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। पूरे राज्य में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा वहीं कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply