Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

उत्तराखंड: अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

रुड़की/हरिद्वार। रुड़की में मामूली विवाद को लेकर अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ रुड़की टॉकीज के पास अंडे की ठेली लगाता था। मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक उसकी ठेली पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने आकाश के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि इस बीच युवकों ने आकाश पर पास में रखी बाल्टी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभिषेक निवासी गांव बिंडूखड़क, थाना झबरेड़ा और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply