उत्तराखंड : आज मंगलवार और कल इन पांच जिलों में बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी
team HNI
July 21, 2020
उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, राज्य, रुद्रप्रयाग
147 Views
- चार अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
देहरादून। राजधानी में सोमवार देर रात से रुक-रुक कर आज मंगलवार दोपहर तक रिमझिम जारी है। वहीं बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग में बाधित हो गया है। पांच जिलों में आज मंगलवार और बुधवार को कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। चार अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अन्य जिलों में भी वर्षा होने का अनुमान है। बुधवार 22 जुलाई को भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
2020-07-21