Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : इन जिलों में आज बुधवार को होगी बहुत भारी बारिश!

उत्तराखंड : इन जिलों में आज बुधवार को होगी बहुत भारी बारिश!

  • इस बाबत मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
  • केदारनाथ-बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे हुए बंद

देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में आज बुधवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम केंद्र के अनुसार आज बुधवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बौछारों के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश के दो से तीन दौर हो सकते हैं। बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश होगी। बृहस्पतिवार के लिए भी प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply