Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / वोकल फॉर लोकल ‘‘हुनर हाट’’ आत्मनिर्भर भारत मिशन में महत्पवूर्ण योगदान दे रहाःरक्षा मंत्री राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 26 वें ’हुनर हाट’ का औपचारिक उद्घाटन करते हुए

वोकल फॉर लोकल ‘‘हुनर हाट’’ आत्मनिर्भर भारत मिशन में महत्पवूर्ण योगदान दे रहाःरक्षा मंत्री राजनाथ

नई दिल्ली-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को 26 वें ’हुनर हाट’ का औपचारिक उद्घाटन किया जहां देश भर से हस्तशिल्पकार और कारीगर पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्रीमति मीनाक्षी लेखी बतौर मुख्यातिथि, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय सचिव पीके दास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य इस अवसर पर मौजूद थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 26 वें ’हुनर हाट’ को सम्बोधित करते हुए

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,“ देश के हर हिस्से में बेहतरीन और अनोखा हुनर मौजूद है। ’हुनर हाट’ में शामिल हो रहे कारीगर न सिर्फ कला के उस्ताद हैं, बल्कि वे भाग्य के भी उस्ताद हैं।“ उन्होंने कहा कि हुनर हाट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मोदी सरकार देश के स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्पकारों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। ’हुनर हाट’ ऐसे ही कलाकारों और हस्तकला के हुनरमंद लोगों को एक मंच पर ला रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ’हुनर हाट’ हमारी सांस्कृतिक कला और शिल्प का खूबसूरत प्रदर्शन होने के साथ साथ हमारी सांस्कृतिक बाहुलता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा हुनर हाट कारीगरों की पारंपरिक कलाओं की विरासत की ब्रैंडिग करने का काम कर रहा है और ये आत्मनिर्भर भारत मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहा है। हुनर हाट ने कोरोना महामारी आपदा के वक्त में ’वोकल फॉर लोकल’ के रूप में अवसर उत्पन्न कर दिया है। इन हुनरमंद कारीगरों ने अपनी कलाकृतियों का उत्पादन जारी रखा जिन्हें ’हुनर हाट’ ने एक बाजार के रूप में अवसर उपलब्ध करवाया है।

इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ’वोकल फॉर लोकल’ थीम पर आधारित इस 26वें हुनर हाट का आयोजन 20 फरवरी से 1 मार्च 2021 तक किया है। ’हुनर हाट’ देश भर के कारीगरों और शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक सही मंच है और इसने 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 75 ’हुनर हाट’ के माध्यम से 7.5 लाख  कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा जो देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर आयोजित किए जाएंगे।

इस हुनर हाट में देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक कारीगर और शिल्पकार अपना सामान लेकर दिल्ली में ’हुनर हाट’ में आए हैं। आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडीशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिल नाडू, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से कारीगर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सजे ’हुनर हाट’ में पहुंचे हैं। यहां इनके उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। नकवी ने बताया कि ’हुनर हाट’ वर्चुअल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म- http://hunarhaat.org और जीईएम पोर्टल पर भी उपलब्ध है जहां देश और विदेश के लोग स्वदेशी कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों को डिजिटल/ऑनलाइन मंच पर खरीद सकते हैं।

About team HNI

Check Also

CISCE Result 2024: 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक…

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सीआईएससीई (CISCE Result …

Leave a Reply