Monday , July 22 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: योग प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म, भर्ती प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड: योग प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म, भर्ती प्रक्रिया शुरू

देहरादून। प्रदेश में रोजगार की आस लगाए बैठे योग प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के 117 राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से प्रशिक्षक भर्ती किए जाने हैं। एजेंसी चयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग की और से टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 23 जनवरी को निविदा खोली जानी है। एजेंसी तय होने के बाद सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल के जरिये अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। उसके बाद योग प्रशिक्षक कालेजों को आवंटित किए जाएंगे।

बता दें कि भर्ती के लिए 23 जनवरी को निविदा खोली जानी है। जिसके लिए पहले एजेंसी तय की जाएगी। एजेंसी तय होने के बाद सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल के जरिए अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। अभ्यर्थियों के चुने जाने के बाद उन्हें कॉलेज बांटे जाएंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply