Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / मायावती ने गठबंधन से किया इनकार, कहा- विपक्ष में बैठ जाएंगे मगर बीजेपी की मदद नहीं लेंगे

मायावती ने गठबंधन से किया इनकार, कहा- विपक्ष में बैठ जाएंगे मगर बीजेपी की मदद नहीं लेंगे

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। मंगलवार को कानपुर की एक रैली में मायावती ने कहा, ”बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैला रही है कि बीजेपी और बीएसपी राज्‍य में मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं।”

मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठना पसंद करेगी मगर बीजेपी का साथ नहीं लेगी। उन्‍होंने कहा, ”हम विपक्ष में बैठने को तैयार हैं मगर बीजेपी की मदद से सरकार नहीं बनाएंगे। सपा, कांग्रेस के साथ जाने का सवाल ही नहीं।” मायावती ने कानपुर में कहा, ”पहले चरण में बीएसपी को एकतरफा झमाझम वोट मिला है। बीएसपी नंबर एक पर रहेगी। बीजेपी व अन्‍य पार्टियों को बहुत कम सीटें मिलेंगी।” उन्‍होंने बीजेपी पर सीएम उम्‍मीदवार न घोषित करने को लेकर तंज कसते हुए कहा, ”बीजेपी सीएम का चेहरा तक न दे पाई।”

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply