Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / UCC पोर्टल पर अब तक हुये 28,000 पंजीकरण, ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन…

UCC पोर्टल पर अब तक हुये 28,000 पंजीकरण, ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन…

देहरादून। प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ ही संहिता को लागू करने के लिए बनाई गई नियमावली के अनुसार विवाह, विवाह-विच्छेद व वसीयत के संबंध में पंजीकरण होने शुरू हो गए हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में यूसीसी पोर्टल के लॉन्च होने के बाद से वेबसाइट https://ucc.uk.gov.in पर दिक्कतें आ रही थी। जिसके तहत यूजर्स जैसे ही वेबसाइट खोल रहे थे, वैसे ही आईडी जेनरेट करने के लिए पेज आगे नहीं बढ़ रहा था। इसकी शिकायत लगातार आईटीडीए यानी सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के पास आ रही थी। लिहाजा, अब दिक्कतों को सुधार लिया गया है। आईटीडीए की मानें तो अब आप जनता आसानी से अपना लॉग इन आईडी बनाने के साथ रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं।

यूसीसी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन को लेकर उत्साह: समान नागरिक संहिता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक करीब 28,000 लोगों ने इस वेबसाइट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। रजिस्ट्रेशन के बाद 160 लोगों को शादी के प्रमाण पत्र जारी भी किए जा चुके हैं। जबकि, 635 लोगों ने रविवार तक पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवा लिया था।

जानकारी के मुताबिक, वहीं, कुछ लोगों ने सब रजिस्ट्रार की तरफ से प्रमाण पत्र मिलने के बाद उसे पोर्टल पर भी अपलोड किया है यानी अपनी जानकारी साझा की हैं। जबकि, 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर अपना पंजीकरण भी करवा लिया है। वहीं, दूर दराज के गांवों के लोगों तक यूसीसी की जानकारी पहुंचाई जा रही है। इसके लिए छोटे कर्मचारियों के साथ गांव देहात में तैनात अधिकारियों को शासन ने समान नागरिक संहिता की पूरी जानकारी हर व्यक्ति तक साझा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि, समय रहते लोग अपना पंजीकरण करवा लें।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …