Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बड़ा हादसा, मशीन के नीचे आने से युवक की मौत

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बड़ा हादसा, मशीन के नीचे आने से युवक की मौत

ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बड़ा हादसा हो गया। यहां सुरंग के अंदर काम कर रहे एक युवक की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रोजेक्ट में काम कर रही एलएनटी के अभय प्रताप ने पुलिस को घटना की सूचना दी। अभय प्रताप ने पुलिस को बताया कि गूलर क्षेत्र में सुरंग निर्माण कार्य में मशीन से खोदाई का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान मशीन बैक करते समय मजदूर विकास सोरेंग (27) पुत्र निखिल सोरेंग निवासी दुमकी करोजो, झारखंड मशीन के नीचे आ गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए राजकीय उपजिला चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश साह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। फ़िलहाल मामले में जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply