Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अपर मुख्य सचिव ने की मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गई खटीमा विधानसभा क्षेत्र की घोषणाओं की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव ने की मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गई खटीमा विधानसभा क्षेत्र की घोषणाओं की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव श्री आनन्दवर्द्धन द्वारा गुरूवार को सचिवालय में खटीमा विधानसभा हेतु मुख्यमंत्री द्वारा विभागवार की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि विभिन्न विभागों की 16 अपूर्ण घोषणाओं को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के प्रयास किये जायें।

इसके लिये उन्होंने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को निर्देश दिये कि जिलास्तर पर समिति का गठन कर योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुश्रवण किया जाय। बैठक में बताया गया कि खटीमा विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 92 घोषणाओं में से 16 पूर्ण हो चुके है तथा 60 पर कार्यवाही गतिमान है, जबकि 16 घोषणायें अपूर्ण है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु, सचिव श्री एस.एन.पाण्डे, श्री बी.बी.आरसी पुरूषोतम आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें..

 मुख्यमंत्री धामी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply