Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / आस्‍था / अमरनाथ में बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने!

अमरनाथ में बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने!

बर्फ शिवलिंग के करें दर्शन

  • 23 जून से शुरू होनी थी अमरनाथ यात्रा, फिलहाल तय नहीं कि होगी या नहीं
  • तस्वीरों में दिख रहा कि अमरनाथ गुफा के भीतर पूरा बन चुका है बर्फ का शिवलिंग
  • श्राइन बोर्ड ने इस बार कोरोना के चलते यात्रा 15 दिन की करने का दिया प्रस्ताव
  • कहा, पहलगाम के पारंपरिक रास्ते के बजाय बालटाल रूट से करवाई जाए यात्रा
  • पिछले साल 3.5 लाख यात्रियों ने किए थे अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन
  • धारा 370 हटाने के ठीक 3 दिन पहले अगस्त में रोक दी गई थी अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर। बाबा बर्फानी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में अमरनाथ गुफा और उसके ठीक पहले का इलाका नजर आ रहा है। चारों ओर बर्फ है और गुफा के भीतर बर्फ का शिवलिंग पूरा बन चुका है। हालांकि ये तस्वीरें किसने ली हैं ये पता नहीं चल पाया है।
इस बार श्राइन बोर्ड पारंपरिक पहलगाम के रास्ते की बजाय बालटाल रूट से अमरनाथ यात्रा का प्रस्ताव दिया है। 23 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, लेकिन कोरोना के चलते यात्रा होगी या नहीं यह अभी तय नहीं है। 22 अप्रैल को अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा को कैंसिल करने की एक प्रेस रिलीज जारी की थी। जिसे बाद में वापस ले लिया था। सूत्रों के मुताबिक श्राइन बोर्ड ने इस बार कोरोना के चलते यात्रा सिर्फ 15 दिन की करने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें ये भी कहा है कि यात्रा सिर्फ बालटाल रूट से करवाई जाए। हालांकि यात्रा का पारंपरिक रास्ता पहलगाम से होकर जाता है।

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा होगी या नहीं होगी, इसे लेकर जम्मू के राजभवन में 22 अप्रैल को हां-ना-हां-ना का दौर चला। पहले राजभवन ने अमरनाथ यात्रा कैंसल करने की जानकारी जारी की और फिर उस जानकारी वाली प्रेस रिलीज को ही कैंसल कर दिया। और घंटेभर बाद तीसरी प्रेस रिलीज जारी कर सफाई देते हुए कहा कि आज की तारीख में यात्रा करवाना संभव नहीं है लेकिन यात्रा होगी या नहीं इसका फैसला बाद में लेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल को शुरू होने थे। यात्रा शुरू होने के महीने पहले रूट से बर्फ हटाने का काम हो जाता है जबकि इस बार वहां अभी भी कई फीट बर्फ मौजूद है। इससे पहले पिछले साल मोदी सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए धारा 370 हटाने के ठीक 3 दिन पहले अगस्त में अमरनाथ यात्रा रोक दी थी। यात्रा रुकने से पहले 3.5 लाख लोग पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके थे।

यात्रा पर अब तक हुए आतंकी हमले

  • वर्ष 1994 में हरकत उल अंसार के आतंकी हमले में दो यात्रियों की मौत हो गई।
  • वर्ष 1995 में हरकत उल अंसार ने तीन हमलों को अंजाम दिया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
  • 1996 में भी ऐसे कई हमले अमरनाथ यात्रा पर हुए, लेकिन किसी तरह की क्षति नहीं हुई।
  • अगस्त 2000 में पहलगाम बेस कैम्प पर हुए हमले में 30 यात्रियों की मौत हो गई थी।
  • वर्ष 2001 में शेषनाग के पास आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें तीन पुलिसवालों समेत 12 यात्रियों की मौत हुई थी।
  • लगातार तीसरे साल 2002 में आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में दस यात्री मारे गए थे।वर्ष 2017 में अनंतनाग के पास आतंकियों ने यात्रियों की बस को निशाना बनाया था। जिसमें आठ यात्री मारे गए थे और 18 घायल हुए थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply