Monday , April 15 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अब नार्को टेस्ट कराने से पलटे अंकिता के हत्यारे!

अब नार्को टेस्ट कराने से पलटे अंकिता के हत्यारे!

देहरादून। आज गुरुवार को अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों ने अपने सहमति और असहमति पत्रों को वापस लिया। बचाव पक्ष की ओर से यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि पुलिस नार्को टेस्ट या पॉलीग्राफ टेस्ट क्यों करवाना चाहती है। जबकि इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
अंकिता हत्याकांड के आरोपी अंकित की ओर से टेस्ट के लिए असहमति का पत्र जेल के माध्यम से भिजवाया था। आज गुरुवार को तीनों आरोपियों की ओर से अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। जिन्होंने इन पत्रों को वापस लेने के लिए अर्जी लगाई। इन सब मामलों में न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली तारीख तीन जनवरी मुकर्रर की है।
एसआईटी ने बीते नौ दिसंबर को कोटद्वार न्यायालय में नार्को टेस्ट की अर्जी लगाई थी। नार्को से पहले अदालत ने आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की सलाह भी एसआईटी को दी थी।टेस्ट के लिए तीनों आरोपियों की सहमति मांगी गई, लेकिन पुलकित और सौरभ ही नार्को टेस्ट के लिए तैयार हुए थे। जबकि अंकित ने 10 दिन का समय मांगा था। इस पर अदालत ने 22 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करने को कहा था। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply