Friday , May 3 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत, एक घायल

खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत, एक घायल

  • बागेश्वर जिले में हुआ सड़क हादसा

बागेश्वर। सड़क हादसे में एक में व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी मिली है कि एक ऑल्टो कार मालता से बागेश्वर की ओर आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। इस हादसे में क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां के डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी प्रकाश सिंह रावत पुत्र एमएस रावत, निवासी भराड़ी, कपकोट विभागीय जांच के लिए मालता क्षेत्र में गए थे। उनके साथ बृजमोहन पुत्र गिरीश चंद्र, निवासी पहाड़पानी नैनीताल भी वाहन में बैठा था। बताया जा रहा कि लौटते समय शाम लगभग छह बजे मालता के समीप उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी प्रकाश सिंह रावत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply