Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून में लो-हैंगिंग हाईटेंशन तारों से करंट लगने के मामले बढ़ रहे हैं

देहरादून में लो-हैंगिंग हाईटेंशन तारों से करंट लगने के मामले बढ़ रहे हैं

देहरादून : रविवार (19 september 2021) को छत पर पेंट करते समय करंट लगने से 25 वर्षीय मजदूर की हालत गम्भीर। यह घटना दोपहर 12:00 बजे को घटित हुई | तार में फैले करंट की चपेट में आकर मजदुर झुलस गया । घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया | झुलसते हुए मजदूर को तुरंत ही तार की चपेट से छुड़ाया गया और मौके में अस्पताल भर्ती कराया गया | घटना की खबर प्राप्त होते ही, पुलिस वहां मौके पर पहुंची | सुन ने में आया है की यह उस घर में घटित दूसरी घटना है, जिसमे मजदुर की मौके पर मौत हो गयी थी |

इस तरह की अधिकांश घटनाओं के पीछे का कारण अधिकारियों का उदासीन रवैया भी है, जो शहर में आवासीय क्षेत्रों में लटकने वाले हाईटेंशन बिजली के तारों की समस्या को दूर करने के लिए अभी तक नहीं जागे हैं।

शहर के बाहरी इलाके में पिछले 15-20 वर्षों में बनाए गए चंदरबनी रोड और कई अन्य जैसे इलाकों में हाई-टेंशन बिजली के तार गुजरते हुए देखे जा सकते हैं। कई क्षेत्रों में, बिजली के तारों को घरों की पहली मंजिल की खिड़कियों के समानांतर चलते हुए देखा जा सकता है।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply