Monday , May 6 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर में चढ़ाई चादर

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर में चढ़ाई चादर

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि भारत में आदि काल से सूफी, संतों व ऋषियों ने मानवता के कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश को पूरे विश्व में फैलाया है। सचिवालय में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के अजमेर में चल रहे 809 वंे वार्षिक उर्स के अवसर पर सद्भावना चादर भेजते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में शांति, विकास तथा प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा की कामना के साथ गत वर्षों की भांति सद्भावना चादर अजमेर भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के अनुसार उत्तराखंड में गत 4 वर्षों में सभी वर्गों व समुदायों के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू किया गया तथा भविष्य में भी ये जारी रहेंगी। यह चादर लेकर दरगाह पीरान कलियर उर्स कमेटी के संयोजक व शायर अफजल मंगलोरी व अन्य सदस्य अजमेर जाएंगे जो 22 फरवरी को दरगाह ख्वाजा साहब में पेश की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ नरेंद्र सिंह, ओ एस डी धीरेंद्र पवार , पिरान कलियर से मनेजर मो हारून,सदस्य इरशाद खान व समीर खान आदि मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply