Monday , May 6 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / झारखंड में तैनात सीआरपीएफ जवान ने अपनी AK 47 से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

झारखंड में तैनात सीआरपीएफ जवान ने अपनी AK 47 से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

झारखंड/चाईबासा: सीआरपीएफ के 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना देर रात सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में घटी। मृतक अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात था जो मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था। अजीत पाठक पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात थे। शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर वह टेंशन में नजर आ रहे थे। इसी बीच देर रात उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर किया और फोन रखने के बाद खुद को गोली मार ली। सूचना पाकर पश्चिमी सिंहभूम एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने सर्विस एके 47 को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply