Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / देहरादून-गढ़वाल को जोड़ने वाले हाईवे की ओर आई उफनती नदी, बड़ा हिस्सा धंसा

देहरादून-गढ़वाल को जोड़ने वाले हाईवे की ओर आई उफनती नदी, बड़ा हिस्सा धंसा

देहरादून : उत्तराखंड राज्य में पिछले 2 दिनों से हो रही आफत की बारिश ने आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसका असर राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा है।
भारी बारिश की वजह से गढ़वाल मंडल को ऋषिकेश के माध्यम से राजधानी से जोड़ने वाले देहरादून मार्ग पर भू-कटाव से हाईवे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। चंद्रभागा नदी का रुख हाईवे की तरफ होने से जमीन निरंतर कट रही है। वन विभाग की ओर से टू-लेन सड़क को यातायात के लिए सिंगल लेन किया गया है। बीते शुक्रवार से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नरेंद्रनगर शिवालिक वन क्षेत्र के जंगल से आने वाला पानी इस नदी में मिलता है। गढ़वाल को जोड़ने वाला ऋषिकेश-देहरादून स्टेट हाईवे इसी नदी के किनारे से होकर निकलता है। नदी का रुख हाईवे की ओर है, जिससे सड़क के निचले हिस्से पर निरंतर कटाव हो रहा था।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply