Saturday , April 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड /  UKSSSC: इन आठ भर्तियों पर हो सकता है बड़ा फैसला, समिति ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट

 UKSSSC: इन आठ भर्तियों पर हो सकता है बड़ा फैसला, समिति ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आठ भर्तियों पर आगामी दो से तीन दिन में बड़ा फैसला ले सकता है। इनके परीक्षण के लिए आयोग ने तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।

बता दे कि स्नातक स्तरीय, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग, वन दरोगा समेत कई भर्तियों के पेपर लीक होने के चलते विवादों में आने के बाद आठ भर्तियां भी लटकी हुई हैं। आयोग ने इन भर्तियों पर छाए हुए संकट के बादलों को दूर करने के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी। सूत्रों के अनुसार उस समिति ने अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है। अब आयोग इसका विश्लेषण कर रहा है। सूत्रों की माने तो आगामी दो से तीन दिन में इन आठ भर्तियों पर आयोग बड़ा निर्णय ले सकता है।
एलटी भर्ती (1431 पद), उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक (600 पद), कनिष्ठ सहायक (700 पद), पुलिस रैंकर्स भर्ती (250 पद), वाहन चालक भर्ती (164 पद), कर्मशाला अनुदेशक (157 पद), मत्स्य निरीक्षक भर्ती (26 पद) और मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती (272 पद)।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply