Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / एजुकेशन / ‘सुप्रीम’ फटकार के बाद जागी केजरीवाल सरकार, दिल्ली में कल से सभी स्कूल बंद

‘सुप्रीम’ फटकार के बाद जागी केजरीवाल सरकार, दिल्ली में कल से सभी स्कूल बंद

नई दिल्ली। प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज गुरुवार को कल शुक्रवार के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूल कब से खुलेंगे, इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आज गुरुवार को ही कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की सरकार को फटकार लगाते हुए 24 घंटे का समय दिया था। कोर्ट ने मोदी सरकार से कहा कि अगर प्रदूषण कम करने के लिए 24 घंटे में कड़े कदम नहीं उठाए गए तो सुप्रीम कोर्ट टास्क फोर्स का गठन करेगा। चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा है।
दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जब कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों बाध्य किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार ने हमें एफिडेविट में बताया था कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्या आपको बच्चों की फिक्र नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपने जो एफिडेविट लगाए हैं, क्या उसमें बताया गया है कि कितने युवा प्रदूषण पर जागरुकता का बैनर लेकर सड़क पर खड़े हैं? क्या यह प्रचार के लिए किया जा रहा है? उनके स्वास्थ्य की किसी को चिंता है या नहीं। इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि बैनर लेकर खड़े युवा स्वयंसेवक थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की तरफ से कुछ युवाओं ने सड़क किनारे खड़े होकर रेड लाइट पर ‘कार का इंजन बंद’ करने की अपील की थी। इन पोस्टर्स में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी फोटो थी।
उधर दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में आज भी सुधार नहीं हुआ है। आज गुरुवार को भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 339 दर्ज किया गया। हवा में धुंध जमी हुई है। लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply