Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा कल से होगी शुरू, बुकिंग पर भारी डिस्काउंट, जानिए

दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा कल से होगी शुरू, बुकिंग पर भारी डिस्काउंट, जानिए

देहरादून। दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए विमान कल यानी गुरुवार 7 अक्टूबर से उड़ान भरने लगेगा। उद्घाटन फ्लाइट बुकिंग पर कंपनी ने भारी डिस्काउंट भी रखा है। इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा भी होगी। इसके अलावा गौचर व जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है।

दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही थी। पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे पर विमान की सफल लैंडिंग के बाद सात नवंबर से नियमित उड़ान शुरू होगी। एलायंस एयर के माध्यम से 42 सीटर विमान सेवा संचालित की जाएगी। इसके साथ ही सड़क मार्ग से दिल्ली से पिथौरागढ़ का 16 घंटे का सफर कुछ ही घंटों में तय होगा। आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी।

विमान संचालित करने वाली कंपनी के मुताबिक विमान सेवा सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। सुबह 9:20 बजे दिल्ली से विमान पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। विमान सुबह 10:45 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पर उतरेगा। आधे घंटे यहां विश्राम के बाद विमान 11:15 बजे विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर एक बजे यात्री दिल्ली पहुंच जाएंगे।

यूकाड़ा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत के मुताबिक पिथौरागढ़-दिल्ली के बीच विमान सेवा के शुभारंभ पर यात्रियों को 2499 रुपये में यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद विमान सेवा का किराया सात हजार से अधिक होगा। कंपनी की वेबसाइट में 14 नवंबर से टिकट बुकिंग पर किराया 7447 रुपये दिखाया गया है। ऐसे में लोग उद्घाटन उड़ान पर हवाई यात्रा का बेहद कम दाम में आनंद उठा सकते हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …