Wednesday , July 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: आरपीएफ के सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

हरिद्वार: आरपीएफ के सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

हरिद्वार। आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के एक सिपाही की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर आरपीएफ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जीआरपी के अनुसार हरिद्वार में हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। अरविंद की पत्नी भी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। वहीं प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

जानकारी देते हुए हरिद्वार जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि आरपीएफ सिपाही का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। इसी के साथ ही हमारे द्वारा आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …