Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू-कश्मीर : अक्टूबर में 20 आतंकी ढेर और 12 जवान शहीद, 11 लोगों की हत्या

जम्मू-कश्मीर : अक्टूबर में 20 आतंकी ढेर और 12 जवान शहीद, 11 लोगों की हत्या

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बीते माह अक्टूबर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों में 20 आतंकियों को ढेर किया है। इस दौरान सेना के 12 जवान शहीद हुए हैं और 13 आम लोगों की भी जान चली गई। इनमें 11 की आतंकियों ने हत्या कर दी।
अक्टूबर माह में शोपियां जिले के रखहामा, तुलरन, द्रगढ़ और फीरिपोरा, कुलगाम जिले के सोपट, श्रीनगर के बागात और बेमिना, बांदीपोरा जिले के गुंड जहांगीर, अनंतनाग जिले के खाहगुंड डूरु, पुलवामा जिले के त्राल और वहीबुग और बारामुला जिले के चेरदारी में अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान 20 आतंकियों को मार गिराया गया। इन मुठभेड़ों में सेना के 12 जवान भी शहीद हुए हैं। इनमें से अधिकतर जम्मू संभाग में शहीद हुए हैं।
पुंछ जिले के सुरनकोट के बंगाई में एक जेसीओ सहित पांच जवान, जबकि मेंढर के नरखास जंगल क्षेत्र में एक जेसीओ और चार जवान शहीद हुए हैं। भाटादूड़ियां ऑपरेशन में एक आतंकी जिया मुस्तफा भी मारा गया।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply