Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / नोटों से महक रहा था ‘समाजवादी इत्र’ बनाने वाले कारोबारी का घर!

नोटों से महक रहा था ‘समाजवादी इत्र’ बनाने वाले कारोबारी का घर!

  • डीजीजीआई की टीम को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां मिलीं नोटों से भरी तिजोरियां
  • पिछले 24 घंटे से जारी है नोटों की गिनती, मंगाई गई नोट गिनने की और 13 मशीनें

कानपुर। यहां के प्रसिद्ध इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और तमाम प्रतिष्ठानों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम को कई अलमारियों में इतने नोट भरे मिले हैं जिन्हें गिनने में टीमें पिछले 24 घंटों से लगी हैं। आज शुक्रवार को नोट गिनने के लिए 13 मशीनें मंगवाई गई है। 80 बक्से और एक कंटेनर भी मंगवाया गया है। टीम बक्सों में नोटों के बंडल भरकर कंटेनर में ले जाएगी।
मौके पर गुरुवार देर रात से ही पीएसी तैनात है। डीजीजीआई ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को कस्टडी में लिया है। टीम प्रत्यूष को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर में भारी कैश और होने की संभावना है।

डीजीजीआई की टीम ने गुरुवार सुबह एक साथ इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा था। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई थी। अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है।
सूत्रों के मुताबिक अभी तक 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के सबूत हाथ लगे हैं। मुखौटा कंपनियों के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की भी बात सामने आई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। वर्तमान में जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। ये सपा के एक नेता के करीबी भी हैं।
कन्नौज में इनकी इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप है। इत्र कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है और वहां एक घर भी है। गुरुवार सुबह मुंबई की एक टीम कानपुर के अधिकारियों के साथ आनंदपुरी स्थित घर पहुंची। टीम अपने साथ नोट गिनने वाली चार मशीनें लाई थी। परिवार के लोगों से घर में बंद कर पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता है। यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है।

पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब, दो देश के पूर्वी राज्यों में हैं। ‘समाजवादी इत्र’ की लांचिंग में अखिलेश मौजूद थे। पीयूष जैन ने एक माह पहले समाजवादी इत्र की लांचिंग लखनऊ में की थी। यह लांचिंग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों की गई थी। इस दौरान अखिलेश ने कहा था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है। इसकी खुशबू देश ही नहीं, विदेश तक फैलेगी। लांचिंग के समय सपा एमएलसी पम्पी जैन ने कहा था कि यह इत्र ऐसा है, जिसके इस्तेमाल से समाजवाद की खुशबू आएगी और 2022 में नफरत खत्म कर सभी में प्रेम बढ़ाएगी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply