Wednesday , April 23 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून। राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर युवक की हत्या जूतों के फीतों से गला घोंटकर की गई है। मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। जिसकी हत्या देहरादून के चंद्रबनी के पास यमुनोत्री एनक्लेव के पास की गई है।

यहाँ भी पढ़े: चलती ट्रेन में महिलाओं से रेप के बाद करता था मर्डर, 2000 CCTV फुटेज के बाद यूं पकड़ा गया ‘हत्यारा’

मृतक की पहचान मंजेश कंबोज उम्र 41 साल के रूप में हुई है। जो कि बिहारीगढ़ का रहने वाला था। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि जूतों के फीतों से गला घोंटकर ही मंजेश कंबोज की हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इसके अलावा पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर रही है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …