Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / चीन मुद्दे पर लोकसभा में जमकर हंगामा, गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन

चीन मुद्दे पर लोकसभा में जमकर हंगामा, गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र 2022 में तवांग झड़प को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर हो रही है। इसी सिलसिले में आज सदन में चर्चा की मांग को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा आज संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक भी हुई जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्ष संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की मांग कर रहा है। सरकार लोगों के लिए जवाबदेह है, हम सब देश की रक्षा के लिए खड़े हैं। सीमा पर क्या स्थिति है, जून 2020 में हमारे 20 जवान क्यों मारे गए थे? ये पता होना चाहिए। चीन के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं, विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि केंद्र बहस की अनुमति नहीं दे रहा है क्योंकि वह कुछ छिपा रहा है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उल्लंघनों पर केंद्र का रुख जानना चाहा था और पूछा था कि चीनी राजदूत ने डेमार्च क्यों नहीं जारी किया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply