Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / छह दिन में पांचवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम…

छह दिन में पांचवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम…

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे का क्रम जारी है। आज रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी की गई है। शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उछाल दर्ज किया गया था। वहीं आज अलग अलग महानगरों में अलग-अलग दरों से दामों में बढ़ोतरी की गई है। बता दें पिछले 6 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को पांच बार बढ़ाया गया है। बीते मंगलवार से कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है।
राजधानी द‍िल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 99.11 रुपये प्रति लीटर और 90.42 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल के दाम में 50 और डीजल में 55 पैसे की वृद्धि की गई हैं।
देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 113.88 रुपये और 98.13 रुपये पहुंच गयी है। यहां पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे और डीजल में 58 पैसे की वृद्धि है। झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 102.28 रुपये प्रत‍ि लीटर पहुंच गई हैं।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उछाल रहा यह अब 108.53 रुपये में बिक रहा है। 1 लीटर डीजल के लिए 93.57 रुपये देने होंगे महानगर चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये प्रति लीटर हो गयी है वहीं डीजल के लिए दाम 95.00 रुपये प्रति लीटर है।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply