Wednesday , January 22 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड: पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग गंभीर घायल

उत्तराखंड: पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग गंभीर घायल

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में हर रोज सड़क हादसे सामने आ रहे हैं नए साल के तीसरे दिन फिर एक और दुर्घटना हुई है अब उत्तरकाशी जिले के पुरोला तहसील के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा। जिसमे हादसे में सात लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बीते सांय खलाड़ी सेब के बगीचों में मजदूरों व बगीचे का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन यूके 07 सीबी 9015 खलाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर सड़क के बाहर खेतों में पलट गया। हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वाहन में नीरज (20 वर्ष) पुत्र कमला लाल, गौतम (26 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, करण (25 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, लोकेंद्र (32 वर्ष) पुत्र बिक्रिया व विमल (30 वर्ष) पुत्र दान बहादुर, शुभम (25 वर्ष) पुत्र बीज मतु, बबलू (28 वर्ष) पुत्र सुदरू जो सेब बगीचों में सामान लेकर जा रहे थे। घायलों में चार खलाड़ी गांव के और तीन नेपाली मजदूर हैं। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि करण, नीरज, गौतम और शुभम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …