Friday , May 3 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिथौरागढ़ : जल्द ही कार से कैलाश-मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे तीर्थयात्री

पिथौरागढ़ : जल्द ही कार से कैलाश-मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे तीर्थयात्री

पिथौरागढ़। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि तीर्थयात्री जल्द ही कार से कैलाश-मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे क्योंकि घाटियाबागर से लिपुलेख तक सीमा सड़क को पक्की सड़क बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
बीते रविवार को पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले गुंजी गांव में एक धार्मिक उत्सव के समापन समारोह में भट्ट ने कहा कि इस पक्की सड़क न केवल रक्षा कर्मियों को सीमा चौकियों तक पहुंचने में मदद करेगी बल्कि पर्यटकों को इस खास जगह तक पहुंचने में भी मदद करेगी।
गौरतलब है कि गुंजी पिथौरागढ़ में धारचूला अनुमंडल के व्यास घाटी में 10,000 फीट की ऊंचाई पर कैलाश-मानसरोवर के रास्ते में स्थित एक सीमावर्ती गांव है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह क्षेत्र सबसे पसंदीदा सीमा पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। भारत-चीन सीमा पर सड़क नेटवर्क से स्थानीय लोगों को उनके गांवों में रहने और अन्य पर्यटन संबंधी व्यवसाय चलाने में मदद मिलेगी। मंत्री ने दुर्गम इलाकों में सड़क नेटवर्क बिछाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कार्यों की भी सराहना की।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply