ऋषिकेश। उत्तराखंड में स्पा और मसाज सेंटर पर पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई जा रही है। इसी कड़ी में मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई स्पा सेंटर में छापेमारी की। जहां 13 स्पा सेंटरों में अनियमितता मिलने पर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। जिनसे 1 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ईवा आयुर्वेद सेंटर, आयुष ब्लिस स्पा सेंटर, वैदिक आयुर्वेदा, होलिस्टिक स्पा सेंटर, जेके स्पा, होली आयुर्वेदिक मसाज सेंटर, चक्रा आयुर्वेदा, ब्यूटी केयर, नमो हॉलिस्टिक सेंटर, जीआरएस स्पा सेंटर, आरोग्यम स्पा, ग्रीन हिल स्पा और जेठूड़ी स्पा में अनियमितता मिली। सभी का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया। स्पा सेंटरों को गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगाने, क्रॉस मसाज न कराने, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार, प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से ही मसाज कराने, मसाज सेंटर में काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कराने, सेंटरों का पंजीकरण कराने, सेंटरों में आने वाले ग्राहकों का विवरण अंकित करने समेत कई निर्देश दिए गए।
बता दें कि अक्सर स्पा सेंटर या मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने की शिकायत मिलती है। जिसे देखते हुए पुलिस समय-समय पर चेकिंग और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देती है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट किया जा रहा था।