Saturday , May 11 2024
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / बर्ड फ्लू से निपटने हेतु राज्य स्वास्थ्य व वन विभाग से तालमेल रख त्वरित कार्यवाही करें

बर्ड फ्लू से निपटने हेतु राज्य स्वास्थ्य व वन विभाग से तालमेल रख त्वरित कार्यवाही करें

दस राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बुधवार 13 जनवरी तक कर दी है।

नई दिल्ली-केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने दस राज्यों में 13 जनवरी, 2021 तक एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि की कर दी है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार 12 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में 17 राज्यों के प्रतिनिधियों को केन्द्र की ओर से सलाह दी गई कि वे कार्ययोजना 2021 के अनुसार अपने-अपने राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने का कारगर उपाय करें। बर्ड फ्लू से निपटने के लिए राज्यों को स्वास्थ्य तथा वन विभाग के साथ ताल-मेल स्थापित कर और उन्हें इस मामले में त्वरित कार्यवाही करें। इसके लिए सुरक्षा उपकरण की पर्याप्त सप्लाई बनाए रखें तथा पोल्ट्री फार्मों में जैव सुरक्षा उपायों को जारी रखें। राज्यों को संक्रमण की पहचान करने और समय से नियंत्रण व्यवस्था करने में तेजी के लिए राज्यस्तरीय बीएसएल-प्प् प्रयोगशालाओं को चिन्हित कर यह सुनिश्चित करे कि पोल्ट्री फार्म में संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा सके। क्योंकि इससे कुक्कुट पालन करने वाले किसानों को अधिक आर्थिक कीमत चुकानी होगी। अनेक राज्यों द्वारा दूसरे राज्यों से पोल्ट्री उत्पादों की सप्लाई पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। अनेक राज्यों द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापनों, सेमिनार आदि के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। राज्यों को ऐसे जागरूकता कार्यक्रम अपने सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के सहयोग से चलाने की लिए प्रोत्साहित किया गया।

About team HNI

Check Also

अमित शाह के फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के किसी भाषण का एक फेक …

Leave a Reply