Sunday , May 12 2024
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पूर्व सैनिकों के अतुलनीय योगदान के सम्मान में 14 जनवरी को वेटरन्स डे मनाया जाएगा

पूर्व सैनिकों के अतुलनीय योगदान के सम्मान में 14 जनवरी को वेटरन्स डे मनाया जाएगा

नई दिल्ली-भारतीय सशस्त्र सेनाएं 14 जनवरी, 2021 को पूर्व सैनिकों के सम्मान में पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) मनाएंगी। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा, ओबीई के सेना में दिए गए अतुलनीय योगदान की याद में यह दिवस मनाया जाता है। फील्ड मार्शल करियप्पा 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे।

भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा

वेटरन्स डे पर हमारे बहादुर सेना नायकों और पूर्व सैनिकों की राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा और बलिदान के सम्मान में और उनके परिजनों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के विभिन्न सैनिक अड्डों पर पुष्प चक्र अर्पित करने के कार्यक्रम के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के लिए सम्मिलन कार्यक्रम (वेटरन्स मीट्स) आयोजित किए जाते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बेंगलुरु स्थित वायु सैनिक अड्डे पर आयोजित ‘वेटरन्स मीट’ में शामिल होंगे। कोविड पाबंदियों के कारण इस कार्यक्रम में प्रवेश सीमित होगा और सिर्फ आमंत्रित व्यक्तियों के लिए होगा।

About team HNI

Check Also

अमित शाह के फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के किसी भाषण का एक फेक …

Leave a Reply