Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / त्रिवेन्द्र ने गृहमंत्री अमित शाह से उत्तराखण्ड हिमनद व जल संसाधन शोध केन्द्र की स्थापना का आग्रह किया
नई दिल्ली में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

त्रिवेन्द्र ने गृहमंत्री अमित शाह से उत्तराखण्ड हिमनद व जल संसाधन शोध केन्द्र की स्थापना का आग्रह किया

नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंटकर उन्हें जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा के राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार, केन्द्रीय एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया। आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने सर्च व रेस्क्यू के काम के साथ ही आपदा प्रभावित गांवों में बिना देरी के राहत पहुंचाने का काम भी बेहतर ढंग से किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राज्य में उत्तराखंड हिमनद एवं जल संसाधन शोध केन्द्र की स्थापना, राज्य के दुर्गम-अति व दुर्गम आपदा संभावित क्षेत्रों और अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी हेतु 01 हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराने, गैरसैंण में आईआरबी बटालियन स्थापना की स्वीकृति तथा कुंभ मेले में एन्टी ड्रोन तकनीक युक्त एक विशेष टीम की तैनाती करने अनुरोध किया है।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply