Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / यूक्रेनी पुलिस और सेना भारतीयों को कर रही टॉर्चर

यूक्रेनी पुलिस और सेना भारतीयों को कर रही टॉर्चर

  • खारकीव में फंसे छात्रों ने बताया, यूक्रेनी पुलिस ने कहा- अगर ट्रेन में चढ़े तो मार देंगे गोली

कीव। दो मार्च की शाम पूर्वी यूक्रेन का शहर खारकीव। रूसी बॉर्डर से सिर्फ 40 किमी दूर। करीब 1,000 हजार भारतीय छात्र वोकजाल, खार्किव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इन्हें किसी भी हालत में खारकीव छोड़ना था। जो भी ट्रेन मिले, जहां की भी मिले, बस किसी तरह चढ़ जाना है, लेकिन धमाकों के बीच स्टेशन में फंसे छात्रों के साथ यूक्रेन की पुलिस ने क्रूरतम व्यवहार किया। न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि भारतीयों को डराने के लिए शॉट्स भी दागे और छात्रों को टॉर्चर भी किया।
वहां फंसे छात्रों का कहना है कि यूक्रेन की पुलिस और आर्मी स्टेशन पर सिर्फ अपने देश के लोगों को ही प्राथमिकता दे रही है। दूसरे देश के लोगों और खासतौर पर भारतीयों के साथ मारपीट कर रहे हैं। लड़कियों तक को पुलिसवालों ने नहीं बख्शा। लड़कों को यूक्रेन की आर्मी ने साफ-साफ कह दिया कि अगर ट्रेन में चढ़े तो सीधे गोली मार देंगे। जबकि हमें भारतीय दूतावास ने कह दिया है कि 6 बजे तक  खारकीव छोड़ दें।
उन्होंने बताया कि एक तरफ हमें हमारे हॉस्टल लौटने नहीं दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हमें ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जा रहा। अब हमें समझ नहीं आ रहा कि हम क्या करें। बाहर निकलेंगे तो क्रॉस फायरिंग में मारे जाने का डर है। हम यहां पर फोन निकाल कर फोटो भी नहीं ले सकते, यूक्रेन पुलिस वाले सीधा शूट करने की धमकी देते हैं।’
खारकीव में स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट दिव्यांश दीक्षित ने बताया कि ये हालात इसलिए बने क्योंकि 2 मार्च शाम 4.47 पर यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अर्जेंट एडवाइजरी जारी करके कहा कि खार्किव में मौजूद सभी भारतीय तत्काल प्रभाव से शहर छोड़ दें। भारतीय खारकीव से सटे पश्चिमी इलाकों जैसे पेसोचिन, बाबाये और बेजलयुदोवका की तरफ बढ़ें। ठीक एक घंटे बाद फिर से एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय दूतावास ने कहा कि भारतीय ‘तत्काल मतलब तत्काल प्रभाव से’ खारकीव छोड़कर निकल जाएं।’
खारकीव में रूसी अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा था। 2 मार्च को सुबह 6 बजे दिव्यांश अपने साथियों के साथ खारकीव के वकजाल रेलवे स्टेशन के लिए निकले। उनके साथ सिद्धांत, अंशुल, उज्जवल, प्रिया जैसे करीब 1,000 हजार छात्र स्टेशन पर मौजूद थे। करीब 10 किमी का पैदल सफर तक करके जब वो रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो वहां के हालात देखकर दंग रह गए। पीठ पर अपना सामान लादे थके हारे छात्रों को सहारा देने की बजाय, उल्टा यूक्रेन की आर्मी और पुलिस ने टॉर्चर किया।
सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन छात्रों ने इंतजार किया। छात्र लगातार यूक्रेनी पुलिस से ट्रेन में बैठने के लिए मिन्नतें करते रहे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। ना ही उन्हें ट्रेन में चढ़ने दिया गया, उल्टा बदसलूकी की गई। दिव्यांश बताते हैं कि यूक्रेनी आर्मी के एक जवान ने भारतीय छात्रों को डराने के लिए हवा में गोलियां दागना शुरू कर दिया, ऐसा कई बार हुआ। इससे सभी सहम गए। कुछ लड़कियों के साथ भी बदसलूकी की गई और उन्हें चोट भी आई।
वहां मौजूद एक और छात्रा ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कहा कि ‘यूक्रेन की पुलिस सिर्फ अपने देश के लोगों को ही जाने दे रही है। जब हमने खूब हाथ-पैर जोड़े तो उन्होंने पहले सिर्फ भारतीय लड़कियों को जाने दिया, इसके बाद पुलिस आई और लड़कों की जमकर पिटाई की। लड़कों को अलग-अलग तरह से टॉर्चर किया। हमारे एक साथी को अस्थमा की दिक्कत थी, उसको टॉर्चर करने के लिए इस हद तक ले आए उसकी सांस उखड़ने लगी। इसके बाद अलग-अलग गेम खिलाने के नाम पर टॉर्चर किया गया।’
एक और छात्रा ने बताया, ‘यूक्रेन पुलिस सिर्फ यूक्रेन के नागरिकों को ही सुरक्षित रूप से जाने दे रही है। भारतीय छात्रों को बिना किसी कारण के सजा दी जा रही है।’ दिव्यांश बताते हैं, ‘हम लोग इस बदसलूकी के बाद पीछे हट गए। हमने अपने साथियों को इकट्ठा किया। तभी हमसे दो बिल्डिंग दूर ही एयर स्ट्राइक हो गई थी, इसलिए हम शेल्टर में चले गए थे। जब ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया तो 1,000 में से करीब 700-800 छात्रों ने तय किया कि वो खार्किव से करीब 15 किमी पश्चिम की तरफ पेसोचिन के लिए पैदल ही निकल पड़ें। हमने सोचा कि एग्जिट रूट का इंतजार करने से अच्छा है कि हम पैदल ही खार्किव से बाहर चले जाएं। एक डर ये भी था कि हम क्रॉस फायर में ना फंस जाएं।’

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply