Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / Guest Post / अमेरिका ने अफगान के नंगहार में ड्रोन से किया हमला

अमेरिका ने अफगान के नंगहार में ड्रोन से किया हमला

आईएसआईएस के एक आतंकी को मार गिराया

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने 13 सैनिकों शहादत का बदला ले लिया है। अमेरिकी सेना ने हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया है। मानव रहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नंगहार प्रांत में किया गया। दांवा किया गया कि मुख्य साजिशकर्ता को मार गिराया है। जो बाइडन के सलाहकारों ने कहा है कि अफगानिस्तान में और हमले हो सकते हैं। काबुल में आइएस के हमले के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों के साथ बैठक की थी। बैठक में सलाहकारों ने उनसे कहा था कि काबुल में और आतंकी हमले हो सकते हैं और उनके निकासी अभियान के बचे हुए दिन बेहद जोखिम भरे हैं। अमेरिका अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाल चुका है, जिनमें उसके अपने नागरिक के साथ ही सहयोगी देशों और अफगान शामिल हैं। बाइडन ने कमांडरों को आइएसआइएस-के के ठिकानों, नेतृत्व और सुविधाओं पर हमला करने की योजना तैयार करने के आदेश दे दिए थे।

About team HNI

Check Also

मसूरी : कार खाई में गिरने से युवक की मौके पर मौत, प्रेमिका गंभीर

मसूरी। यहां हाथी पांव बासाघाट के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर …

Leave a Reply