Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अपडेट… रुद्रप्रयाग : ऑल वेदर रोड के पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत, 6 गंभीर

अपडेट… रुद्रप्रयाग : ऑल वेदर रोड के पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत, 6 गंभीर

रुद्रप्रयाग। आज बुधवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
गौरतलब है कि यह पुल 64 करोड़ की लागत से ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है। पुल की शटरिंग गिरने की खबर जैसे ही मिली तो जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसपी आयुष अग्रवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। हादसा आज सुबह नौ बजे के करीब हुआ।
बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में 12 मजदूर लगे हुए थे। इनमें 8 मजदूर शटरिंग के नीचे दब गये। पहले छह मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दौरान दो मजदूर अंदर ही फंसे थे. इन्हें निकालने के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया गया, लेकिन तब तक ये मजदूर दम तोड़ चुके थे। आज घटी घटना ने ऑल वेदर रोड परियोजना कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की पोल भी खोलकर रख दी है। हादसे का शिकार हुए एक युवक कन्हैया (18) पुत्र वेदराम के पिता ने रोते-रोते बताया कि वो उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। दूसरा युवक पंकज (24) पुत्र विशंभर गंगानहर बरेली का रहने वाला था।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply