Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के 21वें राज्य स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने की अहम घोषणाएं

उत्तराखंड के 21वें राज्य स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने की अहम घोषणाएं

देहरादून। 9 नवंबर 2000 को देश के 27वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया उत्तराखंड आज अपने 22वें साल में प्रवेश कर रहा है। देवभूमि उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्माण में योगदान देने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार का इसमें पूरा सहयोग रहा है। केंद्र से विकास कार्यों के लिए एक लाख करोड़ की मदद की गई है। योजना है कि प्रदेश के दूरस्त क्षेत्रों को 2025 तक लिंक मार्ग से जोड़ा जा सके। जिससे पहाड़ों में भी विकास की बयार बह सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि पहाड़ की जवानी और पानी दोनों पहाड़ के काम आए। उत्तराखंड पहला राज्य है जहां पहाड़ में हेली सेवा की शुरुआत की गई है। हेमकुंड को रोपवे से जोड़ा जा रहा है। केदारनाथ धाम तक केबल कार से पहुंचा जा सकेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से केदारपुरी में 225 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो गए हैं। अन्य धामों में विकास कार्य हो रहा है। सरकार ने आपदा में बेहतर रणनीति अपनाई। कोशिश की जा रही है आपदा की रणनीति पर और बेहतर काम किया जा सके। पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति को दूर करने का काम किया है। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है। हमारी सरकार का पूरा कार्यकाल पलायन पर फोकस रहा है। रिवर्स पलायन पर लगातार काम किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम घोषणाएं भी कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने का ऐलान किया। जिन आंदोलनकारियों को 3100 रुपये पेंश्न मिलती थी। उसे बढ़ाकर 4500 किया गया। वहीं, जिन्हें 5000 मिलती थी उसे बढ़ाकर 6000 किया गया है। साथ ही जनपद स्तर पर महिला छात्रावास का निर्माण किए जाने, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क दवा की व्यवस्था, देहरादून और हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र खोलने और राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किए जाने की भी घोषणा की। इससे बाद वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गैरसैंण में भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार शाम को राजभवन में भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी शामिल होंगे।बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्थापना दिवस को ‘उत्तराखंड महोत्सव’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान राजधानी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, इस अवसर पर उत्तराखंड गौरव पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आपको बता दें कि राज्य में पहली बार यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार से राज्य की पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री व दिग्गज कांग्रेस नेता रहे स्व. नारायण तिवारी को मरणोपरांत सम्मानित करने का निर्णय लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री को यह पुरस्कार समाज सेवा व लोक सेवा के क्षेत्र में दिया गया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply