Monday , May 6 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : देर रात डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड : देर रात डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तरकाशी। शनिवार देर रात उत्तरकाशी और टिहरी जिले में भूकंप का झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 रही। टिहरी जिले में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
शनिवार देर रात करीब दो बजकर तीन मिनट पर दोनों जिलों में भूकंप आया। इससे पहले टिहरी में रात करीब डेढ़ बजे भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इस दौरान लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक भूकंप का केंद्र टिहरी में बताया गया है। जाे कि जमीन से करीब दस किमी नीचे था। उत्तरकाशी और टिहरी जिले में कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
इससे पहले 24 सितंबर को भी पिथौरागढ़ में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता भी 3.8 थी। यह भूकंप पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, मदकोट, नाचनी, बंगापानी, डीडीहाट, कनालीछीना सहित कई हिस्सों में महसूस किया गया था। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। राज्य का अधिकतर क्षेत्र जोन चार और पांच में आता है। 

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply